Friday, September 12, 2008

हिन्दी सप्ताह














हमारे नोएल स्कूल में १४ सितम्बर - हिन्दी दिवस के उपलक्ष में ८ सितम्बर से १४ सितम्बर २००८ तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया । इस पुरे सप्ताह में अनेक कार्यक्रमों में कक्षा १ ली से कक्षा १० तक अनेक छात्र - छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में सहभाग लिया । अन्ताक्षरी , वाक्-आशुवाक , वाद-विवाद , भाषण , संभाषण , कविता गायन जैसी अनेक बौद्धिक स्पर्धाओं का स्कूल के हिन्दी शिक्षिका सौ सुनीता राउत मैडम के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया ।

No comments: